बदमाशों के हौसले बुलंद, बंद घर का ताला तोड़ किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें



कोटद्वार में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत भदूली गांव है है। जहां चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर सामान पर हाथ साफ कर लिया है। ग्रामीणों की सूचना पा पहुंचे भवनस्वामी ने मामले में राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad
Ad


मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भदूली निवासी सेवानिवृत्त तहसीलदार आरपी जोशी ने पटवारी सर्किल तलाई-2 के राजस्व उपनिरीक्षक को दी तहरीर में कहा कि ग्रामीणों ने बीते छह मई को उन्हें फोन पर सूचना दी थी कि उनके बंद घर के ताले टूटे हुए हैं। जब वह गांव पहुंचे, तो देखा कि उनके तीन कमरों के ताले टूटे हुए थे।

35 हजार की नकदी समेत रजिस्ट्री लेकर फरार हुए चोर
सेवानिवृत्त तहसीलदार आरपी जोशी ने बताया कि चोरों ने कमरों में रखे बक्शे, अटैची समेत अन्य सामान खंगाला हुआ था। तहरीर में उन्होंने बताया की चोर खेत की रजिस्ट्री समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज, 36 हजार रुपये नकदी समेत करीब तीन लाख के बर्तन व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। राजस्व पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है