द्वाराहाट में चिपके “मम्मी मेरे पापा कौन” पोस्टर मामले में थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में गत दिवस पूर्व जिस प्रकार से’ ‘मम्मी मेरे पापा कौन’इस प्रकार का पोस्टर द्वाराहाट की सड़कों पर रातों रात चिपका दिया गया था जिसकी वजह से राजनीति के क्षेत्र में एक बार फिर से भूचाल आ गया था जानकारी के अनुसार बता दें कि द्वाराहाट में चिपके ‘मम्मी मेरे पापा कौन’ पोस्टर मामले में थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह विवादित पोस्टर लगने के बाद से ही चर्चा में था। इस मामले में गत दिवस को भाजपा नेता और केसीडीएफ अल्मोड़ा-बागेश्वर के अध्यक्ष भूपेंद्र कांडपाल ने द्वाराहाट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि भाजपा और विधायक महेश नेगी की छवि धुमिल करने के लिए षडयंत्र के तहत यह कार्य किया गया है।

इसमें एक गिरोह कार्य कर रहा है।इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाने के उपनिरीक्षक संतोष देवरानी को जांच सौंप दी गई है।बताते चले कि सोमवार सुबह जब द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र के लोग जागे तो उन्हें विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह ‘मम्मी मेरे पापा कौन’ पोस्टर चिपके दिखे। ये पोस्टर द्वाराहाट के अलावा कफड़ा जालली समेत कई स्थानों पर चस्पा किए गए थे।बगैर प्रिंट लाइन के छपे इन पोस्टरों में मां और मां की गोद में एक बच्चे को दिखाया गया था। पोस्टर का स्लोगन ‘मम्मी मेरे पापा कौन’ लिखा गया था, साथ ही लिखा था कि ऐसे में कैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ। पोस्टर को लेकर गत दिवस दिनभर हर दुकान, गली, चौराहों और दफ्तरों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था।