Mi-17 हादसा अपडेट- 80 फ़ीसदी से ज्यादा जले सी डी एस रावत, दोस्तों- रिश्तेदारों का घर पर आना जाना शुरू ,सुरक्षा बढ़ाई

ख़बर शेयर करें

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया.जिसमे बिपिन रावत बुरी तरह घायल हैं उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे. रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है.

Ad
Ad

जानकारी मिली है कि 8 लोग घायल है जिसमे से 5 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। सीडीएस बिपिन रावत 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। जिनका इलाज जारी है।सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ वेलिंगटन में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वेलिंग्टन में आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है. यहां सीडीएस रावत को लेक्चर था. वे सुलूर से कुन्नूर जा रहा था. यहां से उन्हें दिल्ली के लिए रवाना होना था. लेकिन घने जंगल में यह हादसा हो गया है. हालांकि, अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है.

सीडीएस रावत के घर पर दोस्तों और रिश्तेदारों का आना जाना शुरू

टीवी चैनलों की खबर के अनुसार बिपिन रावत 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं। वो गंभीर रुप से घायल हैं।जानकारी मिली है कि सीडीएस बिपिन रावत के दिल्ली स्थित घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके घर उनके रिश्तेदारों और दोस्तों का आने का सिलसिला शुरु हो गया है। दिल्ली पुलिस ने घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है।
बिपिन रावत के घर उनके रिश्तेदार पहुंच रहे हैं। साथ ही अधिकारी भी बिपिन रावत के घर पहुंच रहे हैं।हेलिकॉप्टर क्रैश तमिलनाडु के नीलगिरी ज़िले के कुन्नूर में हुआ. हेलिकॉप्टर सुलुर के आर्मी बेस से निकला था. जनरल रावत को लेकर यह हेलिकॉप्टर वेलिंगटन सैन्य ठिकाने की ओर बढ़ रहा था.