हल्द्वानी की इस चिटफण्ड कंपनी पर लाखों-करोड़ों रुपए गबन करने के आरोप कार्यवाही को लेकर ज्ञापन

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी इसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

विजित अक्षय विजन निधि लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी एक बार फिर सुर्खियों में है कंपनी पर लोगों के लाखों रुपए एफडी तथा आरडी के रूप में जमा होने होने तथा समय अवधि पूरी होने के बावजूद पैसा नहीं लौटाने का आरोप है.

इस संबंध में खाताधारकों ने भाजपा विधायक राम सिंह खेड़ा को ज्ञापन सौंपकर लोगों की जमा पूंजी वापस दिलाने की मांग की है. इस कंपनी पर हमेशा दाग ही लगे हैं वार खाताधारकों ने इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है लेकिन कंपनी के प्रबंधक उन्हें यह कहकर गुमराह कर देते हैं कि अगर शिकायत करोगे तो कंपनी बंद हो जाएगी और आपके पैसे भी डूब जाएंगे.

ऐसे डूबने का भय दिखाकर लोगों को किसी भी तरह का शिकायत नहीं करने देते थे से पूर्व भी कई लोगों ने पैसा नहीं देने पर कंपनी के ऑफिस में जाकर हंगामा किया जिसका मामला कई होटलों और समाचार पत्रों में छपने के बाद शिकायत करने वाले लोगों के पैसे कंपनी वालों ने दे दिए तथा उसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत दे दी जिससे कंपनी लोगों के साथ धोखाधड़ी कभी तरीके से खुल नहीं पाई रही.

कुछ लोगों ने जब वही काफी परेशान हो गए हैं तो उन्होंने हिम्मत करके विधायक राम सिंह खेड़ा को ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप करने का निवेदन किया है ताकि लोगों की जमा पूंजी मिल जाए. इधर मिलने के बाद विधायक राम सिंह खेड़ा ने कहा कि वह इस मामले में लोगों के पैसे दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे अगर इसके बाद भी कंपनी में लोगों का पैसा नहीं दिया तो इसके खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कंपनी के डायरेक्टर रूम में मुख्य रूप से संतोष पंत अरविंद पंत आनंद मेहरा दिनेश गोनिया तथा धीरज कांडपाल शामिल है

इससे पूर्व भी कठघरिया क्षेत्र के कुछ युवाओं के द्वारा अपने रिश्तेदारों के पैसे आरडी औऱ एफड़ी के रूप में जमा कर आए थे समय अवधि पूरी होने के कई महीनों बाद भी जब इन लोगों की धनराशि नहीं दी गई तो वह हमारे पोर्ट एवं समाचार पत्र के पास अपनी पीड़ा लेकर आए इसके बाद जब उनसे इस बारे में सवाल जवाब किए गए तो उनसे सवाल जवाब देते नहीं बना पैसा नहीं देने की बात वह कैमरा के सामने स्वीकार कर चुके थे के बाद उन्हें मजबूरी में उन लोगों के रुपए मजबूरन देने पड़े अगर वह लोग मीडिया का साथ नहीं लेते तो शायद के पैसे भी उन्हें नहीं मिल पाते.

ज्ञापन देने वालों में कनिष्ठ प्रमुख ओखल कांडा संजय कुमार संजय सिंह बरगली , राजेंद्र बरगली गोपाल सिंह अर्जुन सिंह तथा प्रकाश मोहन सिंह मौजूद रहे.