भूस्खलन में मची तबाही, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर गिरा मलबा, पांच लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें

टिहरी जनपद के चंबा में टैक्सी स्टैंड में हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़ गयी है। सोमवार देर रात तक एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू टीम ने मलबे से दो और शव बरामद कर लिए हैं। अब हादसे में मृतकों की संख्या पांच हो गई है।

Ad
Ad

मृतकों की संख्या बढ़ी
बता दें सोमवार दोपहर नई टिहरी के चंबा थाने के पास पार्किंग में भारी भूस्खलन हो गया था। भूस्खलन की चपेट में आने से 15 वाहन दब गए थे। प्रशासन की टीम ने देर रात तक भूस्खलन वाले स्थान से मलबा हटाने का कार्य जारी रखा।

इस दौरान दो और शव बरामद कर लिए हैं। मंगलवार सुबह तक मार्ग से पूरी तरह मलबा हटा दिया गया है। जिसके बाद चंबा नई टिहरी मोटर मार्ग पर यातायात बहाल हो गया है।

मृतकों का विवरण
मृतकों की पहचान पूनम (30) पत्नी सुमन खण्डूडी निवासी कंडीसौड़, सारवील (चार माह) पुत्र सुमन खंडूड़ी, सरस्वती (45) पत्नी विनोद प्रसाद रतूड़ी, प्रकाश (30) पुत्र फुलदास निवासी चम्बा, सोहन सिंह रावत (34) पुत्र रुकम सिंह बेरगणी के रूप में हुई है।

आसपास के लोगों को किया दूसरी जगह किया शिफ्ट
पार्किंग में भूस्खलन होने से वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया है। भूस्खलन के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टिगत चंबा थाने के पास के चार घरों को खाली कर परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है।