उत्तराखंड में हुआ मातृ शक्ति सम्मान ऋतु खंडूरी बनी पाँचवी एवं पहली महिला अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कोटद्वार से दिग्गज कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह नेगी को पराजित करने वाली रितु खंडूरी उत्तराखंड की पहली महिला एवं अब तक की पांचवी अध्यक्ष बन गई है। देहरादून की विधानसभा के सभा मंडप में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कल उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया था । जिसके बाद किसी भी व्यक्ति अथवा दल के द्वारा नामांकन नहीं कराया गया।

आज शनिवार को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत के समक्ष कार्रवाई शुरू हुई और किसी अन्य के द्वारा नामांकन नहीं कराए जाने के कारण उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। उन्हें अध्यक्ष घोषित करने के उपरांत उन्होंने विधानसभा में अपना आसन ग्रहण किया। उनके अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का दिन उत्तराखंड के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा महत्व रखता है। मातृशक्ति आज इस लोकतंत्र के मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में स्थापित हुई है तथा मातृशक्ति ने इस राज्य के गठन में जिस तरह से आंदोलन के दौरान अपनी भूमिका निभाई थी उसका आज कहीं ना कहीं मातृशक्ति को यह गौरव हासिल हुआ है