Manoj Kumar Death: अभिनेता के निधन पर PM Modi ने जताया शोक, अनदेखी तस्वीर शेयर कर कहा ये

ख़बर शेयर करें
PM-Modi post on manoj kumar death

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार(Manoj Kumar) अब इस दुनिया में नहीं रहे। 87 साल की उम्र (manoj kumar age) में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने आज यानी 4 अप्रैल 2025 को(manoj kumar death date) अंतिम सांस ली। उनके निधन के बाद फैंस और इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अभिनेता के निधन पर शोक जताया है।

Ad

अभिनेता के निधन पर PM Modi ने जताया शोक Manoj Kumar Death

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट पर मनोज कुमार के साथ दो अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में युवा मनोज कुमार कुछ लोगों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। तो वहीं दूसरी तस्वीर में पीएम मोदी उनके सामने खड़े हैं और मनोज कुमार कुर्सी पर बैठे उनसे हाथ मिला रहे हैं।

PM Modi ने अपने पोस्ट में लिखा ये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता के साथ फोटो शेयर कर लिखा, “बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार जी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं”। वो भारतीय सिनेमा के वो आइकॉन थे, जिन्होंने देशभक्ति की भावना को जगाने वाली फिल्मों के लिए याद किया जाता है। मनोज कुमार जी का सिनेमा मन में राष्ट्रीय गर्व की भागना जगा देता था। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति”। 

पिछले कुछ समय से थे बीमार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज कुमार बीते कुछ समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, इस बार वह जिंदगी की जंग हार गए। उनका यूं जाना बॉलीवुड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके निधन के बाद फैंस और इंडस्ट्री के लोग सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।