बादल फटने से सड़क पर आया मलवा, तेल टैंकर फ़सा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में मानसून का महीना शुरू होने के साथ ही भारी बारिश आफत की वजह बन चुकी है और इस समय राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर कई खबरें सामने आती जा रही है बता दें कि ऐसी खबर पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले की सीमा पर बादल फटने के कारण भारी मात्रा में मलबा आने से एक तेल टैंकर अलकनंदा में समा गया। चालक और सहायक लापता हैं।टैंकर गोपेश्वर के पेट्रोल पंप के लिए आइओसी के रुड़की डिपो से ईंधन लेकर दिन में चला था। मार्ग बंद होने के कारण टैंकर चालक किरतपुर बिजनौर निवासी टीकम सिंह और परिचालक मोनू कुमार वाहन किनारे खड़ाकर उसी में सो गए थे। उधर, उत्तरकाशी में बारिश के कारण सिल्क्यारा बैंड के पास भूस्खलन से एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई।मोरी के फिताड़ी गांव के खका तोक में भूस्खलन से सात बकरियां मलबे में दब गईं।

दून में हुई भारी बारिश से बंजारावाला में एक कार नदी के उफान में बह गई। जिसमें सवार रायपुर निवासी राहुल को पुलिस ने बचा लिया, लेकिन उसका नमन साथी कार से छिटककर नदी में बह गया और उसकी मौत हो गई।मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इससे एक बात तो साफ है कि फिलहाल आसमानी आफत से राहत नहीं मिलने वाली है।