उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल ने बढ़ाया प्रदेश का मान, बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन कप में जीता कांस्य पदक
उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट ने 13वीं ओपन नेशनल महिला बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन में बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है।
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में पूजा भट्ट ने पाया तीसरा स्थान
बता दें हाल ही में गोवा के वास्को में हुए इवेंट में पूजा भट्ट ने मेडल जीता है। पूजा भट्ट हरिद्वार के खानपुर थाने में महिला आरक्षी के पद पर तैनात है। उत्तराखंड पुलिस ने भी पूजा के प्रयास और उपलब्धि की सराहना की। हरिद्वार पहुंचकर एसएसपी प्रमोद डोबाल ने पूजा भट्ट को सम्मानित किया।
पूजा भट्ट को किया सम्मानित
उत्तराखंड के आधिकारिक पुलिस हैंडल ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि हरिद्वार के खानपुर थाने में तैनात महिला कांस्टेबल पूजा भट्ट ने गोवा में आयोजित इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है। पूरे उत्तराखंड पुलिस परिवार की ओर से उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई।” शाबाश, पूजा!”
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें