Mahakumbh 2025: एक क्लिक और आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा संगम जल, लेकिन कीमत मत पूछिए, सुनकर होश उड़ जाएंगे

Ad
ख़बर शेयर करें
mahakumbh-2025-sangam-jal-order-price

महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) को लेकर लोगों की आस्था चरम पर है। अभी भी प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में भीड़ देखने को मिल रही है। हर कोई किसी ना किसी तरह बस संगम में डुबकी लगाना चाहता है। लेकिन कई लोग है जो महाकुंभ नहीं पहुंच पा रहे। ऐसे में उन लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। महज 10-15 मिनट में अब संगम का पवित्र गंगाजल(Mahakumbh Sangam Jal Order) आपके दरवाजे पर पहुंच जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको कीमत(Sangam Jal Price) चुकानी होगी।

कहां मिलेगा महाकुंभ 2025 का संगम जल? (Mahakumbh Sangam Jal Order)

ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट एक श्रद्धालुओं के लिए एक अनोखी सुविधा लेकर आया है। अब आप संगम का पवित्र गंगाजल महज 15 मिनट में अपने घर पर मंगवा सकते है। आप इसे ब्लिंकिट एप से ऑर्डर करवा सकते हो।

कितनी है संगम जल की कीमत? (Sangam Jal Price)

ब्लिंकिट संगम जल बेच रहा है। ब्लिंकिट 100 मिलीलीटर संगम जल की एक बोतल ₹69 में बेच रहा है। प्लेटफॉर्म की माने तो ये जल गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम से लिया गया है। ये वहीं जल है जहां पर लाखों श्रद्धालु पुण्य लाभ के लिए स्नान करने के लिए उतावले हो रहे हैं।

आस्था से जुड़ी समानों की बिक्री

भारत में धार्मिक वस्तुओं की बिक्री कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई कंपनियां गंगाजल, प्रसाद और पूजन सामग्री ऑनलाइन बेच चुकी हैं। लेकिन ब्लिंकिट जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस क्षेत्र में उतरना ये दिखाता है कि इसमें बाजार कितना बड़ा और मुनाफा कितना अधिक है।

कीमत को लेकर सवाल

हालांकि, इस फैसले पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ इसे एक सुविधाजनक सेवा मान रहे हैं, तो कुछ इसे धर्म के नाम पर व्यापार करार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी ये मुद्दा चर्चा में है। जहां कई यूजर्स इस पर सवाल उठा रहे हैं कि ये सच में संगम का जल है या सिर्फ एक मार्केटिंग रणनीति?

ब्लिंकिट का यह संगम जल आम पानी की तुलना में काफी महंगा है। जहां एक लीटर मिनरल वॉटर ₹20 में मिलता है, वहीं संगम जल की एक लीटर कीमत ₹690 बैठती है। यही वजह है कि लोग इस कीमत को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं