तैयारी से लेकर नियुक्ति की मांग कर रहे एल टी अध्यापक तनाव की स्थिति में मजबूरन यह कदम तक उठाने की दी चेतावनी #Ltteacherappoinment
हल्द्वानी एस केटी डॉट कॉम
पिछले 2 वर्षों से अपनी नियुक्ति की राह देखते हुए चयनित एलटी सहायक अध्यापकों ने अपनी मांग को लेकर आज फिर एक दिवसीय भूख हड़ताल की. सरकार द्वारा 5 सितंबर शिक्षक दिवस को नियुक्ति देने का वादा जो स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर दिया था उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद अब जगह-जगह अपनी फरियाद को लेकर भटक रहे हैं.
उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने एलटी चयनितो को नियुक्ति देने का आश्वासन दिया था लेकिन जब इस तरह की कोई नियुक्ति नहीं हुई तो दोबारा शिक्षा मंत्री के आगे उनके वादे को रखा तो शिक्षा मंत्री मुकर गए उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में नहीं है यह मामला मुख्यमंत्री का है वहीं से नियुक्ति होनी है
. वही वर्ष 2000 मैं विज्ञप्ति निकलने के बाद कई तरह के वेरिफिकेशन ओर से गुजरने के बाद जब नियुक्ति नहीं मिली तो इन एलटी चयनित अध्यापकों ने ने कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया कोर्ट द्वारा भी सभी तरह के प्रमाण सही मिलने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अभी तक नियुक्ति नहीं मिलने पर अब यह सभी के मानसिक अवसाद में है.
इनमें से कई लोगों का कहना है कि अपने घर और अपने रिश्तेदारों के तानों को सह नहीं पा रहे हैं कहीं ऐसा ना हो कि बागेश्वर निवासी अग्निवीर में चयनित नहीं होने के बाद गंभीर अवसाद में जाने के बाद जिस तरह से उस कमलेश गोस्वामी ने मौत को गले लगा लिया था कहीं उन्हें भी इस राह की ओर ना चलना पड़े.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें