लोहाघाट विधायक ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा, बादल फटने से मची थी तबाही
चंपावत के लोहाघाट में बीते दिनों पहले बादल फटने से मची तबाही से पाटी ब्लॉक के लधीया घाटी क्षेत्र के ग्राम पंचायत साल, माछियाड और चौड़ापिता में आपदा जैसे हालत पैदा हो गए थे. क्षेत्र में कई पैदल पुलिया ,घराट, रास्ते, पेयजल योजनाएं और खेत तक बह गए थे. जिससे ग्रामीणों को भारी नुक्सान पहुंचा था. रविवार को लोहाघाट विधायक ने आपदाग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया.
आपदा का संज्ञान लेते हुए लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र मे पहुंचकर मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का जायज़ा लिया. इसके साथ ही आपदा पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक ने मौके से ही अधिकारियों को जल्द से जल्द आपदा का आंकलन कर ग्रामीणों को मुआवजा देने के निर्देश दिए.
CM से की जाएगी आपदा के मानकों में बदलाव की मांग : MLA
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह अपनी जनता के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा जल्द मुख्यमंत्री से भी आपदा के मानकों में बदलाव करने की मांग की जाएगी. वहीं ग्रामीणों द्वारा विधायक को क्षेत्र में हुए भारी नुकसान की जानकारी दी गई. मालूम हो बादल फटने से इन क्षेत्रों में भारी तबाही हुई थी.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें