कुमाऊँनी संस्कृति की झलक देखनी हो तो यहाँ आये, 8 से होगा शुरू

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

हल्द्वानी नगर स्थित उत्थान मंच में कुमाऊनी संस्कृति की झलक देखने के लिए लोगों में उत्साह देखा जा रहा है यहां पर्वतीय उत्थान मंच में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उत्थान मंच के संरक्षक एवं अध्यक्ष ने बताया कि इस बार इस मेले को भव्य रूप से देने के लिए कुमाऊनी रीति नीति को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सूंदर और मन को लुभाने वाले कार्यक्रम पेश किए जाएंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए शाम का समय तय किया गया है जबकि अन्य कार्यक्रम सवेरे 11:00 से शुरू हो जाएंगे उत्थान मंच में ग्वेल ज्यू की प्रार्थना अर्चना के बाद मेले का शुभारंभ किया जाएगा।

8 जनवरी को ग्वेल ज्यू की पूजा के बाद बच्चों की दौड़, खो खो प्रतियोगिता तथा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 9 तारीख को विधिविधान से पूजा के बाद मेले का उद्घाटन होगा तथा कुमाऊनी दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता होगी इसके अलावा 7 वर्ष से 16 वर्ष के बच्चों की लोक नृत्य लोकगीत प्रतियोगिता होगी।

इसके साथ ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ शाम को 3:00 बजे होगा बुधवार 10 जनवरी को बच्चों की चम्मच दौड़ प्रतियोगिता के साथ जलेबी दौड़ प्रतियोगिता कुमाऊनी भाषण प्रतियोगिता तथा लोक नृत्य लोकगीत के कार्यक्रम होंगे वॉलीबॉल प्रतियोगिता शाम को 3:00 बजे चलती रहेगी

गुरुवार को 11:00 बजे से बच्चों की कुमाऊनी विषय में चित्रकला प्रतियोगिता होगी तथा कुमाऊनी आन काथ प्रतियोगिता भी होगी

शुक्रवार को फैंसी प्रतियोगिता के साथ कुमाऊनी वेशभूषा प्रतियोगिता होगी इसके साथ ही बात दोपहर 12:00 बजे शंक बजाओ प्रतियोगिता और स्कूली बच्चों और महिलाओं की रस्सा कस्सी प्रतियोगिता होगी

कुमाऊनी कवि सम्मेलन दिन में 2:00बजे होगा शनिवार 13 जनवरी को ऐपन प्रतियोगिता तथा बेबी शो कार्यक्रम होगा झोड़ा चांचरी प्रदर्शन भी सभी के लिए आयोजित किया जाएगा कुमाऊनी भाषा में नाटक प्रतियोगिता भी शाम को होगी ।

रविवार 14 जनवरी को छोलिया नृत्य कार्यक्रम होगा शोभा यात्रा का आयोजन दिन में 12:00 बजे होगा शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे 15 जनवरी सोमवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण तथा रंगारंग कार्यक्रम होंगे।

सांस्कृतिक संध्या में 8 तारीख को अमित गोस्वामी सूरज कुमार आर्य तथा बबीता देवी अपने प्रस्तुति देगी 9 तारीख को अमित शर्मा राकेश जोशी तथा महिपाल मेहता अपने गायन का प्रतिभा दिखाएंगे

ममता आर्य, जितेंद्र तुमक्याल 10 तारीख को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे 11 तारीख को राकेश पनेरु आशा नेगी और आनंद कोरंगा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

12 तारीख को बेबी प्रियंका और कैलाश कुमार अपने प्रतिभा दिखाएंगे 13 तारीख को चंद्र प्रकाश और पंकज पांडे अपने गीतों से लोगों को झूमने में मजबूर कर देंगे 14 तारीख को में नाथ रावल और ललित गितयार तथा विक्की आर्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।

15 तारीख को पवन कार्की, सुनील कुमार गितयार और महेंद्र ढांगलिया अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे इस अवसर पर हुकुम सिंह कुंवर खड़क सिंह बगडवाल,शोभा बिष्ट उमेश जोशी त्रिलोक बनौली कैलाश जोशी चंद्रशेखर परगाई, हेम भट्ट नरेंद्र बगडवाल पुष्पा संभल भवन भंडारी तथा हेम भट्ट के अलावा मंजू बिष्ट भी मौजूद रही