विधायक डॉ बिष्ट ने समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियो से लिया फीडबैक

ख़बर शेयर करें

लालकुआं एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

लालकुआ विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने लालकुआं क्षेत्र की सड़क, सिचाई एवं खनन क्षेत्र की दिक़्क़तो को लेकर इन विभागों के अधिकारियो से मन्त्रना कर फीडबैक लिया.

.समस्त क्षतिग्रस्त सड़को के निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग के मोटाहल्दू व बेरीपड़ाव में क्षतिग्रस्त भाग का निर्माण,गौला नदी की 23 जनवरी 2023 को समाप्त हो रही लीज के नवीनीकरण, तीनपानी से गोरापड़ाव-मोटाहल्दू- हल्दूचौड़ से होकर आईटीवीपी के पास से इंडियन ऑयल, बबूर गुमटी तक जंगल के किनारे से बनने वाले मोटरमार्ग और इंद्रानगर बिन्दुखत्ता में भू-कटाव रोकने हेतु सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई योजना का किर्यानवयन करने हेतु बुलाई गई बैठक मे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया.

बैठकबैठक में प्रभागीय वना अधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार, अधिशाशी अभियंता लोकनिर्माण विभाग अशोक कुमार चौधरी, एई सिंचाई अमित बंसल, सिंचाई जेई वीरेंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी ए ई हेमन्त कुमार शाह, जेई मोहन खम्पा एवं कुंदन सिंह जीना आदि मौजूद थे।