Gautam Gambhir पर आरोप लगाना Sreesanth को पड़ा भारी, LLC के कमिश्नर ने भेजा कानूनी नोटिस
Gautam Gambhir-Sreesanth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत को बल्लेबाज गौतम गंभीर पर आरोप लगाना भारी पड़ गया है। दरअसल गंभीर पर श्रीसंत ने आरोप लगते हुए कहा की बैट्समैन ने उन्हें लीजेड्स लीग क्रिकेट (LLC) के साम्य फ़िक्सर कहा।
ऐसे में अब इस मामलें में एलएलसी के कमिश्नर ने श्रीसंत को नोटिस थमा दिया है। सोशल मीडिया पर श्रीसंत के बयान से एलएलसी के कमिश्नर खुश नहीं है। उन्होंने कहा की गेंदबाज ने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया है।
LLC ने श्रीसंत को भेजा नोटिस
LLC द्वारा भेजे गए गए नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर श्रीसंत द्वारा मैदान पर हुई घटना के बारे में बात करना कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन था।
नोटिस के अनुसार श्रीसंत से तब तक कोई बातचीत नहीं की जाएगी जब तक की वो सोशल मीडिया पर इस मामलें में पोस्ट की गई वीडियोस और फोटोज को हटा न दें। साथ ही नोटिस पर ये भी कहा गया है की मैदान पर मौजूद अंपायरों ने गंभीर द्वारा किसी भी अपशब्द के प्रयोग के बारे में नहीं कहा है।
गंभीर ने शेयर किया पोस्ट
श्रीसंत द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद गंभीर ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की। फोटो में वो मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे है। फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा ”मुस्कुराइए! जब दुनिया में लोग सिर्फ ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हो।” इस पोस्ट पर श्रीसंत ने कमेंट कर अपना गुस्सा निकाला है।
श्रीसंत ने पोस्ट पर किया कमेंट
श्रीसंत ने गंभीर के पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, ”आपने एक खिलाड़ी और भाई की सीमाओं को पार कर दिया है। लोगों का आप प्रतिनिधित्व करते हैं। लेकिन उसके बावजूद हर क्रिकेटर के साथ आपका विवाद हैं। आपकी क्या समस्या है? मैंने बस देखकर मुस्कुराया था।
इतने में आपने मुझे फिक्सर कह दिया? सच में? सुप्रीम कोर्ट से क्या आप ऊपर हैं?आपके पास कोई अधिकार नहीं है इस तरह बोलने का। साथ ही आपने अंपायरों को भी गाली दी। उसके बाद भी आप मुस्कुराने की बात कर रहे हैं?’
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें