लाल कुआं हत्याकांड खुलासा- अधेड़ उम्र का प्यार हेमा की जान पर पड़ा भारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में बहुउद्देशीय भवन के सभागार में लाल कुआं के होटल में महिला के हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा खुलासा कर दिया गया है और पुलिस ने बताया है कि महिला के मित्र साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़ा गया आरोपी 56 वर्षीय पान सिंह अधिकारी द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि आरोपी मृतक महिला लालकुआं बिंदुखत्ता निवासी महिला मित्र हेमा के साथ पिछले 2 दिनों से होटल में ठहरा था जहां शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ इस दौरान पान सिंह को गुस्सा आ गया और महिला के पेट में लात मार दी इस दौरान गुस्से में उसने आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक हेमा से उसका काफी दिनों से दोस्ती थी और उससे शादी का दबाव बना रही थी।

Ad
Ad

आरोपी ने कहा कि उसकी पत्नी पहले ही मर चुकी है जबकि उसके बच्चे भी हैं जिनकी शादियां हो चुकी है । समाज में बदनामी के चलते उससे शादी नहीं कर रहा था जिसके लिए हेमा उस पर बार-बार शादी के लिए दबाव डाल रही थी और मजबूरन हत्या करना पड़ा।गौरतलब है कि लालकुआं स्टेशन चौराहे के एक होटल में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के पुरुष साथी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी टीमः-
संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
व0उ0नि0 रोहताश सिंह
उ0नि0 रजनी आर्या
उ0नि0 चन्द्रशेखर जोशी
उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद
उ0नि0 मनोज कुमार
कानि0 सुरेश प्रसाद
कानि0 आईआरबी ईश्वर चन्द्र
म0कानि0 जया राणा
उ0नि0 नन्दन सिंह रावत प्रभारी एफएसएल व टीम
परिवेक्षण अधिकारी:-
1- देवेन्द्र सिंह पिंचा एस0पी0 अपराध/यातायात नैनीताल।
2- जगदीश चन्द्र एस0पी0 सिटी हल्द्वानी।
3- प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी लालकुआ।