भारी बारिश चलते रानी बाग पुल हुआ क्षतिग्रस्त,आवाजाही पर रोक

ख़बर शेयर करें

भारी बारिश के चलते भूस्खलन जलभराव आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन इस समय एक बड़ी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है यहां पर मूसलाधार बारिश के चलते हल्द्वानी—भीमताल मार्ग पर रानीबाग में पहाड़ी दरकने से मलबा रानीबाग पुल के पुश्ते को क्षतिग्रस्त कर गया। इससे प्रशासन ने रानीबाग पुल पर आवागमन बंद कर दिया है।

Ad
Ad

अब नैनीताल को जाने वाले वाहन ज्योलीकोट— गेठिया—भवाली मार्ग से भेजे जा रहे हैं।कल देर रात पहाड़ी से आया मलबा पुल के एक पुयते को क्षतिग्रस्त कर गया। यहीं पर पुराने पुल के विकल्प के रूप में नया पुल भी निर्माणाधीन है। फिलहाल इस नए निर्माणाशीन पुल को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। पुराने पुल पर मंडरा रहे खतरे को भांपते हुए नैनीताल प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया। इसके स्थान पर अब काठगोदाम—ज्योलीकोट—भवाली मार्ग को उपयोग में लाया जा रहा है।