हेली सेवा के नाम पर महाराष्ट्र के यात्रियों से लाखों की ठगी, बिना दर्शन किए लौटे तीर्थयात्री

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ यात्रा में हेली सेवा के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के साथ ठगी का है। तीर्थयात्रियों से एक लाख 80 हजार रुपए की ठगी की गई है। जिसके बाद हेली सेवा का टिकट न मिलने के कारण सभी तीर्थयात्रियों को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा।

Ad
Ad


मामला को लेकर पीड़ित की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार विनीत झंवर निवासी इस्टर्न स्पोर्ट कलह ईस्ट वर्धमान नगर महाराष्ट ने बताया की उनका 18 तीर्थयात्रियों का दल केदारनाथ दर्शन के लिए आया था। 23 जुलाई को अनुराग उनियाल नाम के एक व्यक्ति ने हेली सेवा के लिए उनसे संपर्क किया था।

बिना दर्शन के ही लौटे यात्री
केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग का आश्वासन देकर आरोपित ने एक लाख 80 हजार रुपए टिकट बुकिंग से पहले एडवांस ही मांग लिए। झांसे में आकर उन्होंने आरोपित को पूरी रकम ऑनलाइन माध्यम से दे दी। आरोपित ने उन्हें टिकट देने के लिए 28 मई 12 बजे तक का समय मांगा। लेकिन उन्हें कोई टिकट नहीं दिया ।

तीर्थयात्रियों के पास समय की कमी होने के चलते उन्हें बिना केदारनाथ दर्शन के ही लौटना पड़ा। पीड़ित ने बताया की आरोपित से एक बार फिर उनका संपर्क हुआ उसने पैसे लौटाने की बात कही। लेकिन अभी तक उनके उनके खाते में कोई पैसा डाला है