कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत ने कोरोना को लेकर दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

कोरोना के संक्रमण को लेकर कुमाऊं कमिश्नर एवं डीआईजी अलर्ट मोड में आ गए हैं पुलिस तो दोनों अधिकारियों ने कैंप कार्यालय में वर्चुअल मीटिंग में कुमाऊं के सभी जिला अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह कोविड-19 सेंटर स्थापित करें जिससे किसी भी तरह की व्यवस्था बनाने में आसानी रह सके। कोविड-19 की दिक्कतों को झेल रहे लोगों की समस्याओं को त्वरित तरीके से निस्तारण किया जा सके।

कमिश्नर दीपक रावत ने हर जिले में जिलाधिकारियों को कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर रावत और पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने संयुक्त रूप से कैंप कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल के सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा की। उन्होंने जिलाधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 के लिए जारी एसओपी का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हाट बाजारों, सार्वजनिक स्थल बस, रेलवे स्टेशनों के अलावा अन्य स्थलों पर कोविड जांच के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन आदि कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक जनपद में पुलिस और कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए उनका नंबर प्रसारित करने की सलाह दी। साथ ही जिलों की सीमा पर पर्यटकों के कोविड सैंपल लेने, पर्यटक स्थलों पर भी जांच करने और कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए। जागरूकता के साथ ही बिना मास्क, सामाजिक दूरी का पालन न करने पर चालानी कार्रवाई की बात कही है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को एसओपी का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। व्यापार मंडल, स्वयंसेवी संगठनों एवं संस्थाओं के साथ समन्वय कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक करेंगे। कहा कि कसार देवी, नैनीताल, भीमताल, मोहान, विनसर समेत अन्य पर्यटक स्थानों पर आए विदेशी नागरिकों का डाटा पुलिस एकत्रित करें और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती करें