कुमाऊँ- हाथी ने मचाया तांडव, वन विभाग के स्वागत कक्ष के पास स्थित शौचालय में की तोड़फोड़
अल्मोड़ा के मोहान वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में हाथी ने तांडव मचाया। हाथी ने मोहन के पास स्थित स्वागत कक्ष के पास बने शौचालयों में तोड़फोड़ की। जिसके बाद से इलाके के लोगों में भय का माहौल है।
कॉर्बेट की सीमा से निकलकर अल्मोड़ा वन प्रभाग के मोहान वनप्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले मोहान क्षेत्र में रविवार शाम हाथी ने जमकर आतंक मचाया। हाथी ने मोहान के पास स्थित स्वागत कक्ष के पास बने शौचालयों में तोड़फोड़ की। हाथी के हमले में शौचालय के दरवाजों के साथ ही दीवारें भी टूट गई।
हाथी ने स्वागत कक्ष के पास स्थित शौचालय में की तोड़फोड़
वन क्षेत्राधिकारी मोहान गंगा सरन ने बताया कि मोहान गेट के पास स्वागत गेट के पास हाथी ने नुकसान कर दिया। उन्होंने कहा डीएफओ अल्मोड़ा को मामले की जानकारी दी गई है। उनके द्वारा स्वागत गेट के आसपास सोलर फेसिंग को लेकर निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डीएफओ अल्मोड़ा के निर्देश पर सोलर फेंसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। बता दें कि घटना के बाद से मोहान के आस-पास वनकर्मियों द्वारा गश्त की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें