कुमाऊं ब्रेकिंग- इस बैंक में हुई इतना बड़ा घोटाला जांच शुरू, पूरा स्टाफ ही करना पड़ा बाहर पढे खबर

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। एलआर साह रोड स्थित नैनीताल बैंक की शाखा शाखा में एक करोड़ से अधिक की अनियमितता उजागर होने पर बैंक प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है। बैंक शाखा का पूरा स्टाफ बदल दिया गया है। नये स्टाफ की भी तैनाती कर दी है।

Ad

पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल पंत के कार्यकाल के दौरान ऑडिट में गंभीर अनियमिताएं सामने आईं। उन्होंने बिना दस्तावेज के नोएडा निवासी प्रियंक पंत की 10 लाख रुपये की लिमिट 93.50 लाख और धारानौला अल्मोड़ा निवासी शुभम पंत की लिमिट 17 लाख कर दी थी, जबकि बैंक मैनेजर अधिकतम 12.50 लाख रुपये तककी लिमिट के लिए अधिकृत है। पुलिस ने पूर्व प्रबंधक और दोनों ग्राहकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब बैंक प्रबंधन ने एक अधिकारी और दो लिपिकों का हल्द्वानी तबादला कर दिया है। साथ ही नया स्टाफ तैनात कर दिया है। इधर, मंगलवार को बैंक में ग्राहकों के न आने से सुनसानी रही। कई लोग बैंक में फोन कर अपने खातों की अपडेट लेते रहे।

बैंक का पुराना स्टाफ बदल दिया गया है। नये स्टाफ में दो अधिकारियों और एक लिपिक ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। चंद्रशेखर तिवारी, शाखा प्रबंधक नैनीताल बैंक