#asian #games एशियन गेम्स में पहलवान बजरंग पुनिया की हार पर सासंद बृजभूषण ने क्या कहा, जानें यहां
एशियन गेम्स में पहलवान बजरंग पुनिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बजरंग पुनिया को ईरान के खिलाड़ी रहमान से 8-1 की शिक्सत झेलनी पड़ी है। बजरंग पुनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में एंट्री मिली थी। वहीं हार के बाद अब सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बयान सामने आया है।
बृजभूषण का बजरंग पुनिया की हार पर बयान
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान उन्होनें कहा कि बजरंग पुनिया का मेडल क्यों नहीं आया, इस पर जब दुनिया बोल रही है तो वे क्यों न बोलें। 65 किलो वेट कैटेगरी में तो गोल्ड मेडल आना चाहिए था, क्योंकि कुश्ती को भारत सरकार राज्य सरकारें प्रमोट कर रही हैं। सभी पहलवानों पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है। इस वर्ग में एक भी मेडल नहीं आना दुख की बात है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें