IND vs AUS Playing-11: विश्व कप में आज से होगी भारत की शुरुआत, श्रेयस-सूर्या में से कौन होगा शामिल? जानिए प्लेइंग-11

ख़बर शेयर करें


IND vs AUS Playing-11: विश्व कप 2023 का पांचवां मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच से दोनों ऑस्ट्रेलिया और इंडिया विश्व कप का पहला मुकाबला खेलेगी।

Ad
Ad

दोनों ही टीमों को मैच से पहले एक झटका लगा है। दोनों ही टीमों के एक-एक प्लेयर का मैच में होना तय नहीं है। मैच आज दोपहर दो बजे से शुरू हो जाएगा। तो वहीं टॉस दोपहर 1:50 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन ऑलराउंडर है चोटिल
भारत के खिलाफ आज के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल है। ऐसे में भारत के साथ इस मुकाबले में शायद टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टोइनिस की जगह कैमरन ग्रीन टीम में जगह दे सकते है।

बता दें की ग्रीन एक आक्रामक बल्लेबाज है। निचले क्रम में वो रन बना सकते है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ओपनिंग करते नज़र आएंगे। मिडिल में स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन टीम की बैटिंग को गहराई देंगे। तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स कैरी या जोश इंग्लिस प्लेइंग 11 में शामिल होंगे।

शुभमन गिल के खेलने पर संशय बरकरार
ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत को भी बड़ा झटका लगा है। टीम के एक खिलाड़ी के प्लेइंग 11 में होने पर संशय बना है। बेहतरीन ओपनर शुभमन गिल डेंगू से जूझ रहे है। ऐसे में वो टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसपर संशय बरकरार है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने बताया की शुभमन खेलेंगे या नहीं इस बात का फैसला टॉस से पहले ही किया जाएगा।

श्रेयस-सूर्या में से कौन होगा शामिल?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन की तबीयत अभी भी ख़राब है। ऐसे में शुभमन के टीम में ना होने से कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका ईशान किशन को दिया जा सकता है। तो वहीं मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से एक प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकता है। श्रेयस स्पिन गेंदबाजी को अच्छे तरीके से खेल लेते है। ऐसे में उनको सूर्य से ऊपर रखा जा सकता है।

भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल/ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह ।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।