लू कर रही लोगों को परेशान, कब मिलेगी उत्तराखंड में गर्मी से राहत ?, जानें यहां

ख़बर शेयर करें



पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम चल रहा है। जैसे-जैसे दिन चढ़ता है वैसे-वैसे गर्मी का सितम आग बनकर बरस रहा है। आलम ये है कि राजधानी देहरादून और हल्द्वानी में भी लू कहर ढा रही है। लू के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि गर्मी से राहत कब मिलेगी ?

Ad
Ad


प्रदेश में इस बार तापमान लगातार बढ़ रहा है। गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। राजधानी देहरादून में तापमान बीते कुछ समय से सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा हो गया है। इसी बीच उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से गर्मी को लेकर अपडेट जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक लगातार तापमान में हो रही बढ़ोतरी के कारण प्रदेशभर में हीट वेव चल रही है।

चार साल बाद तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बीते कुछ दिनों से गर्मी बढ़ रही है। तापमान में पांच से छह डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को राजधानी देहरादून का तापमान 40.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जो कि बीते चार सालों में सबसे ज्यादा था। इस से पहले साल 2020 में देहरादून में तापमान 40 डिग्री के पार गया था। 2020 में दून का तापमान 40.1 डिग्री रहा था। सामान्य से पांच डिग्री तापमान बढ़ने से गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।

कब मिलेगी उत्तराखंड में गर्मी से राहत ?
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड आने वाले दिनों में तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी। जिस से मई के आखिरी दिनों में हीट वेव से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक मई माह के अंतिम दिनों में प्रदेश के 10 जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

29, 30 और 31 मई को रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा के साथ ही देहरादून में बारिश होने के आसार हैं। जिस से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की आशंका है तो वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है