जानिए राकेश टिकट ने राज्य गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बारे में ये दिया बयान

ख़बर शेयर करें

केंद्र सरकार के द्वारा कृषि कानूनों को वापसी के बाद और प्रस्ताव पर मंजूरी देने के पश्चात किसान आंदोलन को स्थगित करते हुए अपने-अपने घरों को लौट गए। वहीं बीते दिन भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत भी किसान आंदोलन की समाप्ति के बाद अपने गांव सिसौली पहुंचे, जहां उनका बड़े ही भव्य अंदाज में स्वागत किया गया। सिसौली में रहते हुए राकेश टिकैत ने मीडिया को इंटरव्यू भी दिया, जिसमें उन्होंने यूपी चुनाव से लेकर अजय मिश्रा टेनी जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की।इंटरव्यू के बीच ही राकेश टिकैत से रिपोर्टर ने सवाल किया, “कृषि बिल वापस हो गया, आप लोगों की बाकी मांगें भी मान ली जाएंगी। तो क्या लगता है कि किसान साल 2022 के चुनाव में भाजपा की ओर झुकेगा?” रिपोर्टर के इस सवाल पर राकेश टिकैत ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।राकेश टिकैत ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, “अरे क्या पता, कौन कहां वोट देगा। क्योंकि जब वोट देने जाते हैं तो घर वालों को भी नहीं बताते हैं और यहां चुनाव की बातें कर ही क्यों रहे हैं, ये सब तो नॉन पॉलिटिकल चीजें हैं।” इससे इतर राकेश टिकैत से केंद्रीय राज्य गृहमंत्री अजय मिश्रा टेनी के विषय में भी सवाल-जवाब किये गए।राकेश टिकैत ने अजय मिश्रा टेनी के बारे में बात करते हुए कहा, “बदतमीजी करी, सरकार को सोचना चाहिए उसके बारे में।

Ad
Ad

जवाब तो सरकार को देना है, बेइज्जती भी सरकार की ही हो रही है। उससे इस्तीफा लेना चाहिए।” चुनाव के सिलसिले में बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, “हमें चुनाव लड़ना ही नहीं है।”राकेश टिकैत ने सपा नेता अखिलेश यादव के ऑफर पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उनका धन्यवाद, जिसने भी कहा, जिसने भी सोचा। लेकिन हमें चुनाव लड़ना नहीं है। हमें न तो किसी पार्टी के साथ चुनाव लड़ना है और न ही हमें खुद चुनाव लड़ना है।” बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में राकेश टिकैत ने आरएलडी और सपा को समर्थन देने से साफ इंकार कर दिया था और कहा था, “हमारा सपोर्ट किसी को नहीं रहेगा। बहुत लंबा खेत पड़ा है, उसकी जुताई वो खुद करें।”