जानिए कितने ग्राम स्मैक के साथ नेपाली महिला को किया गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

चंपावत- यहां पर नशे के कारोबार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार चंपावत के बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त चेकिंग के दौरान नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिलर नं-805/8A शारदा नदी के तटबंध पर चेकिंग के दौरान एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया बता दें कि महिला माया देवी लुहार पत्नी शिबू लुहार 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 भीम दत्त नगर पालिका जिला कंचनपुर नेपाल के पास से 14.50 ग्राम स्मैक बरामद की और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा08/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जब महिला से पुलिस के द्वारा पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसके द्वारा है इसमें पीलीभीत उत्तर प्रदेश से सस्ते दामों में खरीदकर नेपाल में ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रही थी शारदा घाट बनबसा में पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए वह नदी के किनारे नेपाल जा रही थी बता दें कि एसएसबी टीम में INSP GD राजवीर मीणा, ASI GD शिवकुमार पासवान,म0 कानि0 जीडी ममता देवी,म0 कानि0 जीडी मंजू व पुलिस टीम में एसआई अरविंद कुमार रमेश चंद्र तिवारी कॉन्स्टेबल जीवन चंद्र पांडे यतेंद्र रावत आदि मौजूद थे।