ओमिक्रॉन की नैनीताल में दस्तक ,जानिए कितने मरीज मिले संक्रमित

ख़बर शेयर करें

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने अब नैनीताल जिले में भी दस्तक दे दी है। जिले में 7 मरीजों के इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने पर इसका खुलासा हुआ है। ओमिक्रॉन की दस्तक होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि 31 दिसंबर को कोरोना संक्रमित मिले 7 लोगों में ओमिक्रॉन के संदिग्ध लक्षण नजर आए थे।

Ad
Ad

इन लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए देहरादून भेजे गए थे।
साथ ही तब से स्वास्थ्य विभाग की टीम इन की लगातार निगरानी कर रही थी। इनमें नए वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया ये सभी मरीज आइसोलेशन का 7 हफ्ते का समय पूरा कर चुके हैं। साथ अब फिलहाल ठीक हैं। लेकिन अभी भी टीम सम्बंधित व्यक्तियों और उनके सम्पर्क में आए लोगों पर नजर रख रही है।