खुशखबरी – यहाँ होगी राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता 24 से 26मार्च

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

राज्य में तृतीय राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता नैनीताल जिले के चुनाख़ान ऑप्टिमम टेनिस अकैडमी में दूधिया रोशनी में खेली जाएगी.

जिला टेनिस एशोसियेशन के सचिव श्री हेम कुमार पांडेय ने बताया कि ऊक्त आयोजन दिसंबर 2022 में आयोजित किया जाना था परन्तु शीतकालीन ऋतु को ध्यान में रखते हुए इसे 24,25व 26 मार्च 2023 में, अन्तरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाए गए, फल्ड लाइट युक्त ओपटिमम टेनिस एकेडमी, चूनाखान, बैलपड़ाव (नैनीताल) में पूर्व की भांति आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

इस वर्ष देहरादून, अल्मोड़ा, चम्पावत, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर व नैनीताल जिले के विभिन्न आयु वर्ग( मेंस ओपन, 35+,45+,55+,65+)के सिंगल्स व डबल्स इवेंट में लगभग 85 खिलाडियों के इस तृतीय राज्य स्तरीय हल्द्वानी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने की सम्भावना है,.

जिनमें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय व स्थानीय स्तरीय खिलाड़ी शामिल हैं,जिसमें आईटीएफ खिलाड़ी अविनाश कुंवर,सचिन,राहुल मेहता,आशीष पंत, अशोक भंडारी,विजेंद्र सिंह चौहान,पी के वालिया, बेलवाल,हेम चंद निखुरपा,रितेश शर्मा, सुमित गोयल,अमर जगाती, सहर्ष पांडेय,आसिम बैग,राजेश कुमार व मोहित सिंह राठौर शामिल है।

अभी- अभी सूचना प्राप्त हुई है कि विगत वर्ष के मेंस ओपन के विजेता प्रदीप पंत टर्की में विश्व सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने का कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे। कोषाध्यक्ष श्री रजत कुमार सती ने बताया कि इस वर्ष विजेताओं व उपविजेताओ को नकद पुरस्कार रू0 एक लाख त्रेपन हजार के साथ साथ आकर्षक ट्राफिंया व टीशर्ट(समस्त खिलाड़ी) भी प्रदान की जाएंगी,समस्त खिलाड़ियों के रहने-खाने की उत्कृष्ठ व्यस्थांए डीटीए, नैनीताल द्वारा सोहो रिसोर्ट में की गई है। ऊक्त प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वेदांता नेत्रालय, हल्द्वानी व सहप्रायोजक वसुन्धरा सोसाइटी,हल्द्वानी, केपीसीएल हल्द्वानी, बीएलएम एकेडेमी हलदवानी, एक्सेल मोटर्स हल्द्वानी, हिमालयन स्पोर्टस विलेज, जाफरपुर,रुद्रपुर हैं। जिला टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर समीर वर्मा ने बताया की टेनिस प्रतिभावों को पर तैयार करना उनका मुख्य उद्देश्य है. एक दिन यहां से प्यार हुआ युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा आज की प्रेस वार्ता में उपसचिव श्री अमर जगाती(नैनीताल), विशिष्ट सदस्य श्री हिमांशु कुमार शर्मा (हल्द्वानी),संरक्षक श्री ललित बेलबाल ( अधिवक्ता हाईकोर्ट,नैनीताल) अतिरिक्त आयकर आयुक्त श्री डी0एस रावत, सेवानिवृत्त (डायरेक्टर ओपटिमम टेनिस एकेडेमी),आदि उपस्थित रहे।डीटीए, नैनीताल, प्रदेश सरकार से एक भूखण्ड हल्द्वानी के आसपास आवंटित करने का अनुरोध करती है जिससे यहां पर टेनिस एकेडेमी का निर्माण कर बिगनरस को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा सके।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.