खुशखबरी- #train -8 नवंबर से चलेगी यह स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन

ख़बर शेयर करें

रेलवे ने त्योहार पर ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ने के मद्देनजर मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। ट्रेन मुंबई सेंट्रल से आठ, 15, 22 व 29 नवंबर और काठगोदाम से नौ, 16, 23 और 30 नवंबर को रवाना होगी।
रेलवे के इज्जतनगर मंडल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, ट्रेन संख्या- 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी आठ, 15, 22 और 29 नवंबर को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, बलसाड से 13.47 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, कोटा से 00.35 बजे, गंगापुर सिटी से 02.50 बजे, हिंडौन सिटी से 03.20 बजे छूटेगी।

Ad
Ad

ट्रेन भरतपुर से 05.10 बजे, अछनेरा से 05.55 बजे, मथुरा से 07.00 बजे, हाथरस सिटी 07.44 बजे, कासगंज से 09.10 बजे, बदायूं से 09.48 बजे, बरेली जंक्शन से 10.50 बजे, बरेली सिटी से 11.05 बजे, इज्जतनगर से 11.25 बजे, बहेड़ी से 12.22 बजे, किच्छा से 12.40 बजे, लालकुआं से 13.15 बजे और हल्द्वानी से 13.50 बजे छूटकर 14.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी ।
वापसी में ट्रेन संख्या- 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी नौ, 16, 23 और 30 नवंबर को काठगोदाम से 17.30 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 17.52 बजे, लालकुंआ से 18.33 बजे, किच्छा से 19.09 बजे, बहेड़ी से 19.30 बजे, इज्जतनगर से 20.08 बजे, बरेली सिटी से 20.23 बजे, बरेली जंक्शन से 20.50 बजे, बदायूं से 21.31 बजे छूटेगी।
कासगंज से ट्रेन 22.40 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, मथुरा जंक्शन से 01.15 बजे, अछनेरा से 02.35 बजे, भरतपुर से 03.10 बजे, हिंडौन सिटी 04.05 बजे, गंगापुर सिटी से 04.45 बजे, कोटा से 06.45 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, बड़ोदरा से 14.45 बजे, सूरत से 16.53 बजे, बलसाड़ से 17.52 बजे, वापी से 18.10 बजे और बोरीवली से 20.10 बजे छूटकर मुंबई सेंट्रल 20.55 बजे पहुंचेगी।