केदारनाथ गर्भगृह फोटो वायरल पर गणेश गोदियाल का बयान, भाजपा सरकार को बताया कमजोर सरकार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

बीते दिनों केदारनाथ धाम के गर्भगृह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसके बाद बीते दिनों केदारनाथ गर्भगृह से मोरारी बापू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर है।

मोरारी बापू की गर्भ गृह से फोटो वायरल होने पर गरमाई सियासत
कुछ ही दिनों पहले केदारनाथ मंदिर परिसर के बाहर फोटो खींचना एवं मोबाइल मंदिर परिसर में ले जाने पर प्रतिबंध का बोर्ड चस्पा किया गया था। जिसके बाद मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं को निर्देश दिए कि कोई अब मंदिर परिसर में ना ही तो वीडियोग्राफी करेगा।

और ना ही मंदिर के गर्भ ग्रह की फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर जारी करेगा। लेकिन कथावाचक मोरारी बापू का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद सियासत गरमा गई है।

गर्भगृह में फोटो खींचना मंदिर समिति का फेलियर
गर्भगृह में मोरारी बापू का फोटो वायरल मामले पर गणेश गोदियाल का कहना है ये सब मंदिर समिति का फेलियर है। उन्होंने कहा कि वो पहले से ही कहते आ रहे हैं की इस मामले में सख्त रुख अपनाने की आवश्यकता है।

जब बड़े वीआईपी ही मंदिर परिसर में अपने फोटो खींचा कर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, तो आप श्रद्धालुओं या अन्य लोगों को कैसे रोक सकते हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में इतना दम नहीं रह गया है कि वो तीर्थ मंदिरों में किसी कानून को सख्ताई से लागू कर सकें।

वीडियो गर्भ गृह के अंदर से नहीं बल्कि बाहर से लिया गया
इस पूरे मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र बिष्ट का कहना है कि मंदिर समिति सारे कानूनों का स्थाई से पालन करवा रही है। ये वीडियो गर्भ गृह के अंदर का नहीं बल्कि बाहर से लिया गया है। जिस श्रद्धालुओं ने ये वीडियो फोटो लिया है उस पर जुर्माना भी लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि मंदिर समिति द्वारा उस पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जहां तक पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि बीकेटीसी सही तरीके से काम नहीं कर रही है तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि जब आपदा आई थी उस समय वहीं पूर्व अध्यक्ष जूतों के साथ गर्भ गृह में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे थे।

कांग्रेस के नेता लगातार केदारनाथ मंदिर आज तक को भंग करते आ रहे हैं। हमारे बीकेटीसी के अध्यक्ष और मंदिर समिति सही तरह काम कर रही है और मंदिर की आस्था और पवित्रता को बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग दे रही है।