Kedarnath By-Election : केदारनाथ में चोपता बाजार से पकड़ी गई शराब, सियासत हुई तेज
केदारनाथ उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन से चंद घंटे पहले देर रात चोपता बाजार से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। जिसके बाद से उत्तराखंड में सियासी उबाल आ गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जिस गाड़ी से शराब पकड़ी गई है वो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की है। जबकि भाजपा इसे कांग्रेस की साजिश बताई जा रही है।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। लेकिन इस से पहले ही उत्तराखंड कि सियासत में उबाल देखने को मिल रहा है। रविवार देर रात केदारनाथ में तल्लानागपुर के चोपता बाजार से शराब पकड़ी गई।
जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस ने जमकर नारेबाजी की और ये आरोप लगाया है कि बीजेपी ये शराब बांट रही थी। इसके साथ ही जिस गाड़ी में शराब मिली है उसे भी कांग्रेस ने बीजेपी के एक कार्यकर्ता का बताया है।
घटना के बाद से सियासत हुई तेज
बता दें कि एक कार और यूटिलिटी गाड़ियों से शराब की पेटियां बरामद की गई हैं। शराब मिलने के बाद से कांग्रेस और बीजेपी में इसको लेकर घमासान मच गया है। एक ओर जहां इन शराब की पेटियों को बीजेपी का बताकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी इसे कांग्रेस का षड्यंत्र बताया है और पत्र लिखकर चुनाव आयोग शिकायत की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें