इस दिन खुलेंगे यमनोत्री धाम के कपाट

ख़बर शेयर करें

जल्द ही प्रदेश में चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसी बीच यमनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित हो गई है। यमनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे। गंगोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन खुलेंगे। जिसकी घोषणा पहले ही हो चुकी है।

Ad
Ad



यमनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि भी निर्धारित की जा चुकी है। यमनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन यानी 22 अप्रैल को खुलेंगे। जबकि बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे।


यमुना जयंती के पावन पर्व पर खुलेंगे यमनोत्री धाम के कपाट
चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट यमुना जयंती के पावन पर्व पर 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे। इस दिन दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कर्क लग्न अभिजित मुहूर्त पर श्रद्धालुओं के लिए धाम के कपाच खोल दिए जाएंगे।
मां यमुना के मायके खरशालीगांव में आज सुबह शीतकालीन यमुना मंदिर परिसर में पुरोहित समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का विधिवत तरीके से शुभ मुहूर्त निकाला गया।


22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। जिसके लिए सरकार लगातार तैयारियां कर रही है। 21 तारीख को मां गंगा की भोग मूर्ति गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी। जिसके बाद चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। इसी दिन गोंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुलेंगे। इस बार चारधाम यात्रा में यात्रियों को कई सुविधाएं जैसे हेल्थ एटीएम और टेलमेडिसन पहली बार दी जाएंगी।