#Karti #Chidambaram ने पीएम मोदी के लिए कही ये बात, कांग्रेस ने भेजा नोटिस

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम के बेटे Karti Chidambaram को कांग्रेस ने नोटिस भेजा है। दरअसल, कीर्ति चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर तुलना की थी। जिसके बाद कांग्रेस को उनकी यह बात पसंद नहीं आई और उन्होनें कीर्ति चिदंबरम को नोटिस भेजा है। कीर्ति चिंदबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से सांसद है।

Karti Chidambaram का जवाब
बता दें कि कीर्ति चिदंबरम से तमिल टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि क्या मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी के मुकाबले हैं। इस पर उन्होनें जवाब देते हुए कहा था कि कोई भी उनके मुकाबले का नहीं है। कीर्ति ने कहा, आज की प्रचार मशीन को देखते हुए, कोई भी मोदी का मुकाबला नहीं कर सकता है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी का मुकाबला होगा, तो कीर्ति ने कहा कि यह मुश्किल है। प्रचार तंत्र की बराबरी करना और प्रधानमंत्री मोदी के रुप में अपने स्वाभाविक लाभ पर विचार करना कठिन है।

Karti Chidambaram ने ईवीएम को दिया समर्थन
वहीं उन्होनें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का समर्थन भी किया था। इससे पहले भी वह ईवीएम के पक्ष में बोलते आए हैं। उन्होनें कहा, मुझे ईवीएम पर पूरा भरोसा है। मुझे ईवीएम की क्षमता के बारे में कोई संदेह नहीं है। मुझे पता है कि मेरी पार्टी के कुछ लोग मुझसे बिल्कुल अलग राय रखते हैं पर मैं 1996 से या तो एक उम्मीदवार के रुप में या अन्य उम्मीदवार के लिए एक एजेंट के रुप में चुनाव में शामिल रहा हूं। ईवीएम में मेरा विश्वास अब भी नहीं बदला है। वहीं अब उनका बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं