कमेड़ा और कणर्प्रयाग में ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद, सड़क पर वाहनों की लगी कतार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ा और कणर्प्रयाग में मलबा आने से बंद हो गया है। हाईवे के बंद होने से सड़क पर 150 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं।

मलबा आने से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद
प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे मलबा आने के कारण कमेड़ा और कणर्प्रयाग में बंद हो गया है।

कमेड़ा में दलदल में वाहन फंसे हुए हैं। सुबह से देहरादून, हरिद्वार, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर, ऋषिकेश, दिल्ली सहित कर्णप्रयाग, जोशीमठ, बद्रीनाथ और गोपेश्पर आने-जाने वाले करीब 150 वाहन फंसे हैं।

कर्णप्रयाग में उमा देवी तिराहे पर टूटी सड़क
जहां एक ओर कमेड़ा में सड़क बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर कर्णप्रयाग में उमा देवी तिराहे के पास एनएच का पुश्ता टूट गया है। लगातार सड़क पर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। सड़क बंद होने से ऋषिकेश और बद्रीनाथ की ओर जाने वाले 100 से जयादा वाहन फंसे हुए हैं।

मलबा हटाने के लिए की जा रही कोशिश
सड़कों के बंद होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा पर्शानियों का सामना करना पड़ रहा है। कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर मल्यापौड़ में मलबा आया था। जिसके की हटा दिया गया है। जबकि हरमनी में हाईवे अभी भी बंद है। हाईवे को खोलने की कोशिश की जा रही है।