#Marpit ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट , आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस, कुर्की के नोटिस चस्पा
मंगलौर के सिकंदरपुर मुंडलाना गांव में ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों के घरों पर कुर्की का नोटिस चस्पा करवा दिया है।
ऊर्जा निगम की टीम के साथ मारपीट
गौरतलब है की बीती 13 अक्तूबर को गुलशन बुलानी उपखंड अधिकारी अपनी पूरी टीम के साथ ग्राम सिकंदरपुर मुंडलाना में मीटर की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान जब वह सुक्रम पाल के घर पर पहुंचे तो वहां बिजली की चोरी होती पाई गई। जिसका ऊर्जा निगम की टीम ने विरोध किया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ऊर्जा निगम की टीम के विरोध से गुस्साए कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से ऊर्जा निगम की टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। मंगलौर कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
आरोपियों के घर कुर्की के नोटिस चस्पा
मामले को लेकर ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने गिरफ्तारी न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने अदालत से कुर्की वारंट प्राप्त कर आरोपियों के घर जाकर मुनादी कर कुर्की के नोटिस चस्पा करवा दिए हैं। जिसके बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
आरोपियों की तलाश जारी
फिलहाल पुलिस की टीम तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। तीनो आरोपियों की पहचान सुकरम पाल पुत्र साहब सिंह, रॉकी पुत्र सहेंद्र और सहेंद्र पुत्र बलबीर के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें