पेयजल योजना में धांधली, कनिष्ठ अभियंता पर गिरी गाज

Ad
ख़बर शेयर करें

:
चमोली। विकासखंड गैरसैंण के ग्राम चेपडों में विधायक निधि से संचालित पेयजल योजना में अनियमितताओं का मामला उजागर होने के बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सख्त कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता से 1.20 लाख रुपये की वसूली के आदेश जारी किए हैं। शिकायतकर्ता की ओर से जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में आरोप लगाया गया था कि चोरड़ा तल्ला से स्कूल धार तक पेयजल योजना के लिए स्वीकृत 1.50 लाख रुपये में से 1.20 लाख का भुगतान बिना कार्य किए ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए नायब तहसीलदार और विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता की संयुक्त टीम गठित की।

जांच में यह पुष्टि हुई कि कार्यदायी संस्था ने कोई भी प्रगति नहीं की थी। पेयजल लाइन के मुख्य स्रोत पर स्टील चेंबर और कुछ नई पाइपें मिलीं, लेकिन बाकी पाइप लाइन पुरानी और बेतरतीब रूप से जुड़ी हुई पाई गई। 940 मीटर की पुरानी पाइप लाइन का इस्तेमाल कर पेयजल आपूर्ति की जा रही थी, जबकि नया निर्माण कार्य दिखाने का दावा किया गया था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए कनिष्ठ अभियंता से वसूली के आदेश जारी किए। इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।