आबादी क्षेत्र में घुसा जंगली हाथी, सीसीटीवी में हुआ कैद, ग्रामीणों में दशहत का माहौल
हरिद्वार में आबादी क्षेत्र में जंगली हाथी के आने से हड़कंप मच गया। पिछले कुछ समय से लगातार जंगली हाथी आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
आबादी क्षेत्र में घुसा जंगली हाथी
घटना सोमवार देर रात हरिद्वार के हरिद्वार के जगजीतपुर की है। राजा गार्डन स्थित ओलिवियर स्कूल के पास देर रात जंगली हाथी को घूमता हुआ देखा गया। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि किस तरह हाथी कॉलोनी में घुसता है और फिर गली से होता हुआ बाहर की तरफ निकलता है।
सीसीटीवी में कैद हुई हाथी की चहलकदमी
हाथी के कॉलोनी में घुसते ही गली के कुत्ते भौंकते हुए हाथी के पीछे भागते नजर आ रहे हैं। घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि हाथी पिछले कुछ दिनों से रोजाना 11 बजे के बाद क्षेत्र में आता है और सुबह चार से पांच बजे के बीच कॉलोनी से निकलकर जंगल में चला जाता है।
ग्रामीणों में दशहत का माहौल
हाथी की क्षेत्र में लगातार चहलकदमी के कारण कॉलोनी के सभी लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें