मसूरी में बोले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- बिजली का बिल होगा जीरो

ख़बर शेयर करें



बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के मसूरी पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने संबोधन में माला राज्य लक्ष्मी शाह को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीते 10 सालों में जेपी नड्डा ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है।

Ad
Ad

बिजली का बिल होगा जीरो
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मसूरी में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में उन्होंने कहा कि एक बार फिर से उत्तराखंड में एक बार फिर से बीजेपी को भारी मतों से जीताने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आपका बिजली का बिल जीरो हो जाएगा। सरकार आपको पैसा देगी और बिजली आपकी कमाई का साधन बन जाएगी।

10 सालों में मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मसूरी में जनसभा को संबोधित करते हुए टिहरी सासंद को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दस साल पहले राजनीति उदासीनता से भरी थी। पहले तो लोग कहते थे राजनीति से कुछ नहीं बदल सकता। हम भगवान भरोसे हैं लेकिन 10 सालों में मोदी ने राजनीति की परिभाषा तौर-तरीका सब बदल दी है।

माला राज्य लक्ष्मी शाह के लिए वोट की अपील
जेपी नड्डा ने कहा कि माला राज्य लक्ष्मी शाह को जीताएं और भाजपा को अधिक से अधिक मतों से जीताएं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प भाजपा सरकार है। इस दौरान इंडिया और एनडीए के घोषणा पत्र का कंपेयर करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गंठबंधन भ्रष्टाचारियों का एलाइंस है। पीएम मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई होगी वो कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाएंगे। उनको जनता से कोई लेना देना नहीं है वो अपना परिवार बचाने में लगे हैं