जोशीमठ को लेकर सचिवालय में बुलाई गई बैठक, कल PMO करेगा चर्चा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ को लेकर आज सचिवालय में आपातकालीन बैठक बुलाई। सीेएम का फरमान मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग और वरिष्ठ अधिकारी तत्काल ही बैठक में पहुँच गए।


जोशीमठ में भू-धंसाव से आने वाली दरारों का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। दो दिन पहले यहां सिंहधार वार्ड के कुछ मकानों में हल्की दरारें आईं है। तो वही ग्रामीणों ने बताया की पुरानी दरारें पहले से ज्यादा चौड़ी हो गयी है।


जिस कारण दरारों को मापने वाला क्रैकोमीटर भी टेढ़ा हो गया। वहीं अब मनोहर बाग वार्ड के खेतों में पुरानी दरारें बढ़ने लग गई हैं जिसने ग्रामीणों के साथ साथ सरकार को भी हैरत में दाल दिया है।


PMO ने भी बुलाई बैठक
वहीं ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि 10 तारीख को दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में भी जोशीमठ को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। इसमें पीएम मोदी के सलाहकार और कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे। इसके साथ ही वैज्ञानिक भी शामिल हो सकते हैं। इस बैठक में जोशीमठ के लिए राहत पैकेज पर भी चर्चा हो सकती है।