भाजपा राज में बेरोजगारों के हाथ में कटोरा :ललित जोशी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉटकॉम

Ad
Ad

उपनल कर्मचारियों को लेकर सरकार पर आज बुद्ध पार्क में एक प्रदर्शन किया गया जिसमें सरकार को हाई कोर्ट के निर्णय के सुप्रीम कोर्ट में डाली गई विशेष याचिका को वापस लेने की मांग की गई।

उपनल कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष कुशाग्र जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक भट्ट और महामंत्री हेमंत रावत की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया जिस आंदोलन का राजनीतिक नेतृत्व कर रही कांग्रेस ने नेता एवं पीसीसी ललित जोशी ने कहा की सरकार ने पिछले 40 वर्षों में उनकी नियुक्ति नहीं की है यहां तुम सिर्फ उनके मुख्यमंत्रियों को रोजगार मिला है।अभी वर्तमान में जो भी विज्ञप्तियां निकाल निकली जा रही हैं वह सिर्फ ढकोसला है। अभी तीन महीनों में आचार संहिता जारी हो जाएगी तो कब नॉकरिया कब लगेंगी।

इस मौके पर सहयोग देने के लिए कांग्रेस अनुशासन समिति के सचिव विजय सिंह सिजवाली , कांग्रेस नेत्री शोभा बिष्ट शशि वर्मा, पुष्पा नेगी, माला वर्मा, समेत उपनल के सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। धरने में माध्यम से यह चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही इस सम्बन्ध सरकार ने एसएलपी वापस नही ली। तो 24 अगस्त से धरना शुरू कर देंगे।