#jeविकास प्राधिकरण जेई ने किया बड़ा घोटाला आरटीआई कार्यकर्ता ने किया खुलासा
ठंडी सड़क में महेश पाल के बहु मंजिला भवन के कंपाउंडिंग में कर दिया खेल
हल्द्वानी skt.com
हल्द्वानी के नगर विकास प्राधिकरण में कार्यरत रहे के मनोज अधिकारी ने भ्रष्टाचार की सीमाएं पार कर दी थी उनके कई मामले खुलने के बाद उन्हें प्राधिकरण ने वापस उनके विभाग में भेज दिया था यहां एक नया मामला सामने आया है आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि मनोज अधिकारी ने ठंडी सड़क में महेश पाल के द्वारा बनाए गए बहुमत जिला भवन का नक्शा पास किए बगैर इसे बनाने की अनुमति दे दी और इसके बाद कंपाउंडिंग में सारा खेल कर दिया जिससे सरकार को राजस्व की डेढ़ करोड़ से अधिक की चपत लग गई।
उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री के विशेष सचिव तथा शहरी विकास के सचिव को पत्र लिखकर के के रूप में कार्य कर रहे मनोज अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग की है।
हल्द्वानी के वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता करते हुए आरोप लगाया कि कैसे प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता ने प्राधिकरण को करोड़ों के राजस्व का चूना लगा गया। हालांकि उनकी शिकायत के बाद अब प्राधिकरण में कार्रवाई की है। रवि शंकर जोशी ने बताया कि मामला हल्द्वानी ठंडी सड़क क्षेत्र का है जहां महेश पाल नाम के पूंजी पति व्यापारी द्वारा बहु मंजिला बिल्डिंग बनाई गई, जिसका नक्शा भी पास नहीं किया गया, बाद में कंपाउंडिंग के नाम पर खेल शुरू हुआ,
वही उन्होंने बताया की तत्कालीन समय के कनिष्ठ अभियंता मनोज अधिकारी द्वारा पूंजीपति व्यापारी के साथ सांठ – गांठ कर केवल 24 लख रुपए कंपाउंडिंग के फीस रखी गई, जिस पर उनको शक हुआ तो उन्होंने आरटीआई से सारे दस्तावेज मांगने के बाद जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायत की जिसका संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में जांच की जिस पर पाया गया कि बहुमंजिली इमारत के कंपाउंडिंग की रकम बहुत कम आती गई है, इसके पश्चात एक करोड़ 73 लाख 54 हजार 984 की धनराशि और जमा करने का नोटिस जारी किया। साथ ही बिल्डिंग भी सील कर दी गई है, ।
आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी का कहना है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के साथ आपराधिक मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए, जो राज्य के राजकोष में अपने स्वार्थ के लिए करोड़ों की चपत लग रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें