समाज सेविका पूजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी NCWDC में दून जिले की बनी चेयरपर्शन

ख़बर शेयर करें

बाल्य काल से ही समाज सेवा की ललक जिसमे कूट-कूट कर भरी हो. एक दिन निश्चित रूप से उन्हें बड़ा मुकाम हासिल होता है. ऐसा ही कुछ निस्वार्थ समाज सेवा में कई वर्षों से लगी हुई पूजा भोला के साथ भी हुआ.

Ad
Ad

पूजा भोला में समाज के प्रति समर्पित भाव से काम करने की ललक को पहचान कर राष्ट्रीय बाल एवं महिला कल्याण परिषद ने उन्हें देहरादून जिले के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है .

पूजा भोला ने कुमाऊं की व्यवसायिक राजधानी हल्द्वानी में दर्जनों वर्षों तक समाज सेवा की है उसके बाद उन्होंने अब देहरादून में कई गरीब महिलाओं और बच्चों के लिए कई निजी और सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है

पूजा भोला को यह जिम्मेदारी मिलने पर महिलाओं बच्चों और समाज के पिछड़े वर्ग ने खुशी जताई है उन लोगों ने उनकी नियुक्ति पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि पूजा भोला अध्यक्ष बनने पर महिला एवं बाल अपराध रुक पाएंगे और अधिक से अधिक लोगों को न्याय मिल सकेगा.