यहाँ हिन्दू वादी संगठन के युवा ने युवा को मारा थप्पड़ एक पक्ष के 40 तथा दूसरे पक्ष के 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र के एक मकान में तरावीह की नमाज अदा करने व मस्जिद बनाने की चर्चा के बीच सोमवार देर रात विवाद हो गया। भाजपा व हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।


सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट व जिला विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और भवन को सील कर दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठन के एक कार्यकर्ता ने सिटी मजिस्ट्रेट के सामने ही इमाम से धक्का-मुक्की शुरू कर दी और देखते ही देखते थप्पड़ जड़ दिया।

नैनीताल हाईवे जाम कर दिया


इसपर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। उन्होंने देर रात कोतवाली का घेराव कर नैनीताल हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने मामले में मुकेश भट्ट समेत 40 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर किसी तरह से मामला शांत कराया।


भवन में अदा कराई जा रही थी तरावीह की नमाज


पुलिस के अनुसार भोटियापड़ाव के शरणा कोठी के पास हाई कोर्ट के अधिवक्ता जफर सिद्दीकी का मकान है, जहां पर लंबे समय से नमाज अदा की जाती है। रमजान का महीना शुरू होने पर इस भवन में तरावीह की नमाज अदा कराई जा रही थी।
बीच आक्रोशित भाजपा पदाधिकारी व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने इमाम मो. साहिद का कालर पकड़कर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के सामने ही इमाम को थप्पड़ मार दिया। इसपर मुस्लिम युवाओं ने कोतवाली का घेराव कर पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।
आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर नैनीताल हाईवे पर धरने पर बैठ गए। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि इमाम मो. साहिद की तहरीर पर मुकेश भट्ट समेत 40 अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक उन्माद फैलाने, मारपीट व धमकी की धारा में प्राथमिकी की गई है।

इधर मुस्लिम पक्ष के 2000 लोगों के द्वारा कोतवाली घेरे जाने तथा नैनीताल रोड जाम के जाने के खिलाफ प्रशासन ने 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है. इनमें से अधिकांश अज्ञात है कोतवाली के एएसआई विजय मेहता द्वारा दी गई तहरीर के हिसाब से हाईवे जाम करने और कोतवाली का घेराव करने के खिलाफ 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है तथा इन लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है.

सोमवार की रात और मंगलवार की सुबह शहर की फिजा खराब होने का खतरा था लेकिन पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमे दर्ज कर लिए हैं जिससे एक दूसरे को शांत करने में मदद मिली

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.