#jammu कश्मीर में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल राइफलमैन दीपेंद्र, परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद का लाल जम्मू कश्मीर में शहीद हो गया है। घटना की सूचना के बाद से उनके परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा।

Ad
Ad

जम्मू कश्मीर में शहीद हुए कोटद्वार के लाल
बता दें शहीद राइफलमैन दीपेंद्र सिंह रावत (30) पुत्र राजेंद्र सिंह कोटद्वार के बीरोंखाल विकासखंड के पसोल गांव के रहने वाले हैं। दीपेंद्र जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शुक्रवार देर शाम सेना की ओर से उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। गांव के पैतृक घाट में सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

परिजनों में मचा कोहराम
बता दें शहीद दीपेंद्र सिंह रावत गढ़वाल राइफल में सेवारत थे और वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी। अभी पूरे घटनाक्रम की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। दीपेंद्र अपने पीछे दो साल के बेटे को छोड़ गए हैं। घटना के बाद से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।