इन दो दिनों के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में अगस्त के महीने की शुरुआत बारिश से हो रही है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर दी है।
मौसम विभाग की माने तो एक अगस्त को देहरादून में भारी बारिश हो सकती है। वहीं टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, यूएस नगर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं राज्य के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
इसके साथ ही राज्य में दो अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और यूएस नगर में भारी बारिस हो सकती है। मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
फिलहाल राज्य के अधिकतर जिलों में मॉनसून जम कर बरस रहा है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के चलते जहां मार्ग बाधित हो रहें हैं वहीं मैदानी इलाकों में लोग जलजमाव से परेशान हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें