IPL 2024- कमाल हो गया शुरू के 7 मैच हारने वाली कोहली की टीम पंहुची प्ले ऑफ में धौनी का टूटा सपना

ख़बर शेयर करें

बंगलुरु skt. com

Ad
Ad

आईपीएल 2024 सीजन का सबसे बड़ा मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। सितारों से भरपूर दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नॉकआउट की तरह था। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ सहूलियत थी, लेकिन यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रनों से हराते हुए न केवल प्लेऑफ का टिकट कटा लिया, बल्कि एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को बाहर का रास्ता (नेट रन रेट के आधार पर) दिखा दिया। इस तरह कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ में जगह बनाई है।
आरसीबी के सभी बल्लेबाज चले
कप्तान फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में शीर्ष क्रम के शानदार प्रदर्शन से आरसीबी मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। डुप्लेसिस ने अपनी 54 रनों की पारी में 39 गेंदों का सामना किया और तीन चौके के साथ तीन छक्के भी मारे। उनके अलावा विराट कोहली ने 29 गेंदों पर 47 जबकि रजत पाटीदार ने 23 गेंद 41 रनों की पारी खेली। कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

सलामी बल्लेबाज कोहली और डुप्लेसी ने अच्छी शुरूआत कर बिना किसी नुकसान के 31 रन बना लिये थे, तभी बारिश की वजह से 40 मिनट खेल रोकना पड़ा। बारिश के ब्रेक के बाद सीएसके ने स्पिनरों को लगा दिया और गेंद टर्न लेने लगी जिससे बल्लेबाजों को तेजी से रन जुटाने में परेशानी हुई। महीश तीक्ष्णा ने चार ओवर में 25 जबकि सैंटनर ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए। इसके बाद भी आरसीबी 218 रनों तक पहुंच गई।
चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ पारी की पहली गेंद पर ही ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए। डेरिल मिचेल भी सिर्फ 4 रन बना सके। 19 रन पर दो विकेट गिरने के बाद रचिन रविंद्र और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। दोनों ने खुलकर शॉट खेले औऱ तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी बनाई। रहाणे 22 गेंद पर 33 रन बनाकर फर्ग्युसन का शिकार बने। इसके बाद उतरे शिवम दुबे क्रीज पर जूझ रहे थे। इस बीच रचिन रविंद्र ने फिफ्टी पूरी की। वह खुलकर शॉट खेल रहे थे लेकिन दुबे के साथ तालमेल बिगड़ने की वजह से रन आउट होना पड़ा।
अगले ओवर में दुबे खुद भी आउट हो गए। ग्रीन के शिकार बनने वाले शिवम दुबे ने 15 गेंदों पर 7 रन बनाए। फाफ ने कमाल का कैच लेकर सैंटनर का वापस भेज दिया। जब वह आउट हुए तो चेन्नई का स्कोर 15 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन था। यहां से रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने पारी को आगे बढ़ाया। आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रन चाहिए थे। धोनी ने यश दयाल की पहली गेंद पर छक्का मारा। लेकिन दूसरी गेंद पर वह आउट हो गए। अगली चार गेंद पर दयाल ने सिर्फ एक रन दिए और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया।