हिमालय विद्या मंदिर में नशे के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी skt. com

Ad
Ad

नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए पुलिस प्रशासन सिर्फ शहरों ,कस्बों, गांव तक ही अभियान नहीं चलता,बल्कि विद्यालयों में जाकर युवा पीढ़ी को भी जागरूक करता है। इसी अभियान के तहत बनभूलपुरा के एस.एच.ओ नीरज भाकुनी जी के द्वारा दिनांक 18/ 5 /2024 शनिवार को हिमालय विद्या मंदिर, बरेली रोड़ के सभागार में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया,।

जिसमें नीरज भाकुनी व उनके सहयोगियों के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन श्री सौरभ मिश्रा जी ,श्रीमती रितिका मिश्रा व प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा जोशी जी के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं श्री नवीन जोशी ,अजय पाल ,शंकर दत्त तिवारी,श्रीमती नीरू पांडे, कोमल बिष्ट, श्वेता कश्यप आदि भी मौजूद रहे। इस जागरूकता कार्यक्रम में कुछ विद्यार्थियों आलिया, नौशीन ,सानिया ,अरीबा, सुबुही, महविश ने अपनी पोस्टर व पेंटिंग के माध्यम से नशे के खिलाफ अपनी भावनाएं व्यक्त की, जिन्हें श्री भाकुनी जी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय प्रशासन के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम करवाना प्रसंसनीय व सराहनीय है जिससे बच्चे नशे जैसी बुरी बीमारी से बचे रहेंगे और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।