चारधाम यात्रा में प्रवर्तन दलों को दिए चेकिंग करने के निर्देश,अधिक किराया वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई
चारधाम यात्रा के लिए अब कुछ ही समय शेष बचा है। इसे लेकर शासन प्रशासन अपनी कमर कसे हुए है। चारधाम यात्रा के दौरान तय राशि से अधिक पैसे वसूलने वाले परिवहन कारोबारियों पर विभाग कार्रवाई करेगा। इसके लिए परिवहन विभाग हेल्पलाइन नंबर जारी करने जा रहा है।
चारधाम यात्रा में प्रवर्तन दलों को दिए चेकिंग करने के निर्देश
हेल्पलाइन नंबर पर तीर्थयात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बता दें चारधाम यात्रा के दौरान कई ऐसी शिकायतें सामने आती है। हर साल टैक्सी या बस वाले यात्रियों से तय दर से अधिक किराया वसूल लेते हैं। इस को लेकर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने सभी चेकपोस्ट के अलावा प्रवर्तन दलों को भी चारधाम यात्रा में चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।
अधिक किराया वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही विभाग की तरफ से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। तीर्थयात्री इस नंबर पर तय राशि से अधिक किराया वसूली की शिकायत कर सकते हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि जो भी निर्धारित से ज्यादा किराया वसूलता पाया गया। उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई कि जाएगी।
दुर्घटना बीमा का किया ऐलान
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सफर करने पर दुर्घटना घटित होने पर दुर्घटना बीमा दिए जाने का ऐलान किया है। इसके तहत पांच लाख का दुर्घटना बीमा मृतक के परिजनों को परिवहन निगम देगा। वहीं दो लाख प्रदेश सरकार की तरफ से भी दिए जाएंगे।
जीपीएस सिस्टम लगाने के लिए 31 मई तक छूट
चार धाम यात्रा को देखते हुए वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने को लेकर 31 मई तक छूट प्रदान कर दी गई है,31 मई के बाद जीपीएस सिस्टम वाहन में लगाना अनिवार्य होगा तभी जाकर ग्रीन कार्ड की मान्यता चार धाम यात्रा के दौरान होगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें