उत्तराखंड-यहाँ बम मिलने से मचा हड़कंप, इलाके में दहशत का माहौल

ख़बर शेयर करें

देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र के नींबू वाला में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क में बम पड़ा दिखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची साथ ही बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया।

Ad
Ad


घटना बुधवार की बताई जा रही है। जहां कैंट थाना क्षेत्र के नींबू वाला में सड़क पर पड़े बम मिलने से हड़कंप मच गया। सथानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम और बम डिस्पोजल टीम को बुलाया गया।
सूचना पर दोनों टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बम का निरिक्षण किया गया। बम UXO का बताया गया। आसपास से जानकारी लेने के बाद सामने आया की समय-समय पर आर्मी इस क्षेत्र के अंतर्गत रिहर्सल करती है साथ ही UXO बम का प्रयोग रात में फायरिंग में रौशनी के लिए किया जाता है।


जानें क्या है UXO बम
निर्वात बम (Vacuum Bomb) रूस द्वारा विकसित एक नयी संकल्पना पर आधारित विस्फोटक हथियार है। यह शक्तिशाली बम परमाणु हथियारों के विपरीत पर्यावरण के लिए कोई खतरा पैदा नहीं करता। यह बम वातावरण में मौजूद वायु को ही विस्फोटक ईंधन के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। इसे विमान से गिराने के साथ जमीन से भी छोड़ा जा सकता है।