यहां इंदौर जा रही बस गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। बोराड़ नदी पर बने पुल से एक बस नीचे सूखी नदी में गिर गई। इस वजह से बड़ी संख्या में लोगों को चोट लगी है। जानकारी मिल रही है कि 15 लोग अस घटना में मर चुके हैं। यह हादसा खरगोन-ठीकरी मार्ग पर हुआ।

Ad
Ad


हादसे में ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

खरगोन से इंदौर जा रही बस गिरी
बता दे कि हादसे की शिकार मां शारदा ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी10-पी-7755 बताई जा रही है, जो खरगोन से इंदौर यात्रियों को ले जा रही थी। बस नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, जब वह एकाएक नीचे गिर गई। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस जवान घायलों की मदद करने में लगे हुए हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि रोजाना बसें ओवरलोड होकर तेज रफ्तार में गुजरती है। जिस कारण इस तरह के हादसे होते हैं।

राज्य सरकार देगी सहायता राशि
वहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने खरगोन में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को चार लाख रुपये की सहायता राशि, गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये, कम एवं साधारण घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी।